Breaking
5 Sep 2025, Fri

Bhopal News: बरखेड़ी इकाई भोपाल की कार्यकारणी सहित सदस्यो की बैठक सम्पन्न

Bhopal News: Meeting of members including executive of Barkhedi unit Bhopal concluded

प्रदीप साहू, Bhopal News: भोपाल राधा कृष्ण साहू समाज समिति बरखेड़ी इकाई भोपाल के अध्यक्ष प्रवीण साहू ने अपनी अध्यक्षता में कार्यकारणी सहीत सदस्यो के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक ली, इस बैठक का उद्देश्य आगमी माह में होने वाले अन्नकूट महोत्सव, ढोल ग्यारस की विभिन तैयारियो के विषय पर किया गया, घंटों चली इस बैठक में मन्दिर निर्माण एवं वन भोज के आयोजन पर भी आपस में विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढ़े- राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह गुलाबपुरा में आयोजित होगा।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मंडल के संयोजक पुरुषोत्तम गुप्ता (एडवोकेट), कार्यकारिणी के पदाधिकारी डालचंद साहू उपाध्यक्ष, संतोष साहू महासचिव, संजय साहू संगठन सचिव, देवेंद्र साहू कोषाध्यक्ष, मुकेश साहू निर्माण मंत्री, उमेश साहू शिक्षा मंत्री, सदस्य डॉ.प्यारेलाल साहू, जगदीश साहू छात्र नेता, छोटेलाल साहू, महेश साहू (हैप्पी), भूरे लाल साहू और संतोष राज साहू मिडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *