Bhopal News: झीलों की नगरी भोपाल में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा
प्रदीप साहू, Bhopal News: भोपाल राधा कृष्ण साहू समाज समिति बरखेड़ी इकाई भोपाल के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान पुष्प वर्षा कर लिली सिनेमा हॉल डी मार्ट के सामने किया गया।
ये भी पढ़े- Bhopal News: बच्चों को छाते वितरण किये और वृक्षा रोपण किया।
यह यात्रा भोपाल टॉकीज से अल्पना सिनेमा, भारत टॉकीज, डी. मार्ट, जहांगीराबाद, रोशनपुरा से होती हुई प्लेटिनम प्लाजा, माता मंदिर पर समापन हुआ। इस सम्मान समारोह में समिति के संरक्षक मंडल के संयोजक पुरुषोत्तम गुप्ता (एडवोकेट), समिति के कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार साहू, समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से महेश साहू एडवोकेट (लायन), संतोष राज साहू (राष्ट्रीय अध्यक्ष (आई टी सेल) अखिल भारतीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा, श्रीमती हेमलता प्रवीण साहू, रामशरण पाल, राकेश शर्मा, आशुतोष चैतन्य प्रभु, अनुराग सक्सैना,अमृत अस्थाना, सहित सैकड़ो लोग इस शोभा यात्रा में उपस्थित रहे।