Bhopal News: सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में 20 वर्ष की गौरवमयी सेवा देने पर कन्हैयालाल साहू को दी गई बधाई
संवाददाता प्रदीप साहू, Bhopal News: श्री कन्हैयालाल जी साहू इण्डियन ओवरसीज बैंक भोपाल से 20 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण कर दिनांक 30 जून 2024 को सेवानिवृत्ति हुए। इस खुशी के उपलक्ष्य में रसधाम मैरिज गार्डन पीपुल्स मॉल के सामने, करोंद रोड भानपुर, भोपाल मे सेवानिवृत्ति समारोह एवं स्वरुचिभोज का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह आयोजन में प्रदेश के सिंगरौली विधायक माननीय श्री रामनिवास शाह जी की उपस्थिति खास रही, उन्होंने उनका शॉल , श्रीफल और पुष्प हार पहनाकर एवं उनके सहयोगियों के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
इस खुशी की अवसर 25 किलो का पुष्प हार पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर कर्मायणी जनकल्याण समिति भोपाल मध्य प्रदेश के संस्थापक आदरणीय किशोर कुमार साहू (रेलवे) श्रीमती ज्योति किशोर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश साहू, अपर महामंत्री मुकेश साहू (टैंकर) निज सचिव तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संतोष राज साहू, मनोज साहू, उत्कर्ष साहू ने भी उनका भव्य स्वगत सम्मान किया। खुशी के इस अवसर पर परिवार के दीपक साहू (एम. आर.), विनिता साहू, सुनील साहू (प्रोपेसर बंसल कालेज ), शिवानी साहू, सहित प्रदेश एवं भोपाल जिले के कई गण्यमान सदस्यो ने उपस्थित होकर उनका स्वागत सम्मान किया।