Breaking
9 Sep 2025, Tue

Bhopal News: बच्चों को छाते वितरण किये और वृक्षा रोपण किया।

Bhopal News: Distributed umbrellas to children and planted trees.

प्रदीप साहू, Bhopal News: दिनांक 13 जुलाई को गोविंदपुरा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की मंत्री आदरणीय श्री मति कृष्णा गौर जी की गरिमामय उपस्थित में वार्ड 60 स्थित बीडीए कॉलोनी अमरावती खुर्द में शासकीय प्राइमरी स्कूल में बच्चों को छाते वितरण किये और वृक्षारोपण किया गया। उक्त छाते वितरण महाराणा प्रताप नगर व्यापारी महासंघ भोपाल के द्वारा किये गए।

ये भी पढ़े- Bhopal: सेवा भारती अखिल भारतीय अधिकारी रामेंद्र सिंह बने मप्र रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी, बधाईयों का तांता लगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद बी शक्ति राव जी वार्ड 61 की पार्षद श्रीमती मधु शिवनानी जी, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं महाराणा प्रताप नगर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष योगेश साहू जी, महासंघ अध्यक्ष बी आर सोनी जी , आनंद पाठक जी, संजय शिवनानी जी, रामाश्रय जी, महाले जी, मंडल मंत्री सुरेंद्र धोटे जी, संजय शश्रीवास्तव जी, भास्कर राव जी, जीतू तिवारी जी, कमलेश परमार जी जसवंत सिंह जी, किशोरी लाल जी, एवं बच्चों के माता पिता कार्यकर्ता गण रहवासी गण उपस्थित रहे।

आयोजक अतुल कुमार अंजान जी एवं टीम को सफल आयोजन की बधाई शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *