ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Bhopal News: सेवा भारती के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय श्री विष्णु कुमार जी की पुण्यतिथि पर आंनद धाम में रक्तदान किया गया।

Pradeep Sahu, Bhopal News: सेवा भारती महानगर भोपाल द्वारा सेवा भारती के संस्थापक स्वर्गीय श्री विष्णु कुमार जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल सचिव सत्येन्द्र साहू ने बताया कि सेवा भारती के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय श्री विष्णु कुमार जी गुरुजी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर आंनद धाम नूतन कालेज के पास आयोजित किया गया।जो महावीर मंडल क्षेत्र में आता है। ।सभी का आभार जताया।इस कैंप में समाजसेवियों स्वयं सेवको ने स्वयं की इच्छा से रक्तदान किया।।

रक्तदान करने पर सभी के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए ।केवल एक व्यक्ति ही नही बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए उम्मीद की किरण बने सभी रक्तदानियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए दी।। रेडक्रास सोसायटी द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई । इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता स्वयंसेवक सहभागी बने। सभी ने रक्तदाताओं को एकत्रित करने में सफलता से कार्यक्रम सफल बनाया।सभी कार्यकारणी के पदाधिकारीओ सदस्य अपने अपने साथ रक्तदानियों को लेकर आकर अच्छी संख्या में रक्तदान करवाया।आंनद धाम में रहने वाले स्टाप के कर्मचारियों ने भी रक्त दान किया।

रक्तदान शिविर में,प्रांत, महानगर के अधिकारीयों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। विभाग संयोजक करन कौशिक, महानगर सह स्वास्थ आयाम प्रमुख डा राम अवतार यादव, सुभाष मंडल सचिव नरेंद्र खुबानी,महावीर मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार लाहरपुरे, सचिव सत्येन्द्र साहू, यूथ फॉर सेवा कोडिनेटर अतर साहू, संदीप कुलस्ते गंधर्व सिंह एवम डा ओपी श्रीवास्तव, रेखा सिंह, विजय शाह, धर्मेंद्र सिंह, शेषपाल पटेल राजेंद्र लोधी, सावंत जी , दिलीप सहित रेडक्रास सोसायटी की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।रक्तदान करने वालों में गंधर्भ सिंह, कोशाल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अदिति मिश्रा, यशवंत दुबे, कलश गुर्जर, गजेंद्र सिंह ठाकुर, संदीप कुलस्ते, जितेन्द्र राठौर, भगवत सिंह सोलंकी, हरेंद्र सिंह, कमलकीशोर, अमित साहू, रवि जी, मुकेश सिंह ठाकुर, रोहित मीणा, जितेंद्र कुमार,श्रीमति देवी साहू, अशोक कुमार सहित 19 लोगो ने रक्तदान किया। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आंनद धाम भोपाल में सभी की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button