मध्य प्रदेश
Bhopal News: बड़े ही धूम धाम से मनाया गया सामाजिक संगठन के संस्थापक का जन्मदिवस
संवाददाता प्रदीप साहू, Bhopal News: 30 जुन को कर्मायणी जन कल्याण समिति भोपाल मध्यप्रदेश के संस्थापक एब वरिष्ठ समाज सेवी आदरणीय श्री किशोर कुमार साहू जी (रेलवे) के जन्म दिवस पर उनको पुष्प हार पहना कर सॉल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेट देकर एवं केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस खास अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीमति ज्योति किशोर साहू, सदस्य मुकेश साहू (टैंकर), श्रीमति ज्योति मुकेश साहू, काजल साहू, विधि सलाहकार संतोष राज साहू, पंकज राठौर, श्रीमति सीमा पंकज राठौर, उत्सव साहू सहित प्रदेश के कई गण्यमान लोगों ने उनको घर पर उपस्थित होकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, जन्म दिवस पर उपस्थित होकर एक यादगार दिन बनाने के लिए किशोर कुमार साहू जी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।