Bhopal Ki News: सेवा भारती महावीर मंडल में योग शिविर आयोजित किया गया।
प्रदीप साहू, Bhopal Ki News: सेवा भारती महावीर (कोटरा क्षेत्र) मंडल की बाढ़गंगा केंद्र, गंगानगर केंद्र, और 12 दफ्तर केंद्र की निवेदिता भारती की बहनों को निवेदिता आयाम प्रमुख श्रीमती अंजना श्रीवास्तव दीदी ने बच्चों को योग करवाया और योग का जीवन में क्या महत्व होता है, योग के माध्यम से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है तथा शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है ।
योग की जानकारी देने के बाद खेल खिलाया गया। तीनो केंद्रो की निवेदिताओ के बीच प्रतियोगिता रखी गई, उत्साह के साथ बर्फ पानी, कबड्डी व घोड़ा बादाम छाई पीछे देखे मार खाई खेल खेला गया खेल के द्वारा उन्हे स्वास्थ से जुड़ी जानकारी दी । खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है।
गांव व शहर में खेले जाने वाले विलुप्त हो रहे खेलो से जीवन प्रभावित होता है, पारंपरिक खेलों में कबड्डी, कुश्ती, मलखंभ, शतरंज जैसे कुछ गिनती के खेल हैं जो अपने वजूद को रख पाये हैं। वरना अनगिनत खेल या तो अंतिम सांसें ले रही हैं या इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गई हैं। हम बचपन में कबड्डी, लुका-छिपी, अट्ठा गोटी एवं गिल्ली डंडा जैसे दर्जनों खेल खेला करते थे। इनमें सम्पूर्ण व्यायाम के साथ सामाजिक समरसता की भावना निहित होती थी। प्रतियोगिता के दौरान खेल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आई निवेदिताओ को पुरस्कार वितरण किए गए । निवेदिता आयाम प्रमुख श्रीमती अंजना श्रीवास्तव दीदी, मंडल मुख्य निरीक्षिका श्रीमती गायत्री दीदी, निवेदिता निरीक्षिका बिना राठौर दीदी, पूर्णकालिक अरुण जी और तीनों केंद्र की शिक्षिका ने खेल प्रतियोगिता में बच्चों का काफी उत्साह बढ़ाया ।