Breaking
5 Sep 2025, Fri

साधक संत दादा भाई के सानिध्य में हरियाली के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य: पंडित तिवारी

Best work in the field of greenery under the guidance of Sadhak Saint Dada Bhai: Pandit Tiwari

प्रदीप साहू, खातेगांव: बट सावित्री अमावस्या से लेकर प्रति अमावस्या पर दादा जी धूनीवाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में आयोजित पंच पल्लव पौधारोपण का आयोजन दादाजी धूनीवाले के नर्मदा परिक्रमा पथ मार्ग पर किया जा रहा है। साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में मां नर्मदा के पावन तट इमली घाट मेल पिपलिया में सर्वप्रथम पंडित नित्यानंद शास्त्री, सेवानिवृत्ति एसडीओपी नागेंद्र सिंह राठौड़, जनपद सदस्य लोकेश कीर,अजनास सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश धनगर, पूर्व सरपंच गोपाल कुड़िया, मेल पिपल्या सरपंच प्रतिनिधि महेश दीक्षित, शासकीय हाई स्कूल कांजीपुरा प्राचार्य महेश माली, गोपाल बिश्नोई,रितेश हिंदू, ,पूनम बिश्नोई, पंचाय रोजगार सहायक दुर्गा सेन, भारतीय मानव अधिकार आयोग ट्रस्ट के मोहनलाल गुर्जर, किशोर दुबे, अमृतलाल बागबान, साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू, संतोष पटेल, योगेश मालवीय, सतीश साहू, सतीश सोनी, कोमल साहू अथर्व साहू, नर्मदा शुभ मंगल अभियान के सदस्यों ने मां नर्मदा का पूजन कर मां नर्मदा के जल से पंच पल्लव पौधो का अभिषेक पूजन किया।

Khategaon News

मां नर्मदा की आरती कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की मां नर्मदा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित नित्यानंद शास्त्री ने बताया कि साधक संत दादा भाई के सानिध्य बड़ा ही पुनीत कार्य प्रति अमावस्या पर किया जा रहा है भगवान राम का जो वन गमन हुआ उसमें भगवान का मुख्य उद्देश्य बनो की रक्षा करना ही था। भगवान ने अपने वनवास काल में वनो की रक्षा की है, यहां तक कि भगवान ने एक फूल भी तोड़ा है तो उसके लिए बाबा तुलसीदास जी ने लिखा है कि एक बार चुन कुसुम सुहाये। निज कर भूषण राम बनाये।। भगवान ने वृक्षों को तोड़ा नहीं उन्होंने चुनकर के फूल लिये हैं और वन व वृक्षों का संरक्षण किया है। यही पाठ हमको राम जी ने अपने जीवन काल में सिखाया और भगवान कृष्ण ने भी वनों में अधिक समय अपना जीवन व्यतीत किया वन में भगवान ने गाय चराई और वन का संरक्षण किया भगवान ने कदम के वृक्ष पर बैठकर के बांसुरी बजाकर लोगों के मन को मोहित किया।

Khategaon News

भगवान ने संसार को संदेश दिया कि वृक्ष नहीं होते तो बांसुरी कहां बजाता उन्होंने वृक्षों की छाया में ही अपना जीवन बिताया। भगवान राम और कृष्णा दोनों ने वनों की रक्षा के कार्य किये जो आदर्श था मे यह मानता हूं कि यह अभियान निश्चित रूप से राम और कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं। नर्मदा मंदिर इमली घाट पर , आकाश जोशी, राजेश दीक्षित, छगन लाल यादव रमेश दीक्षित जगदीश कारीगर राजू बैरागी संतोष अडिगं, राजू बेड़ा,प्रदीप साहू, एवं ग्राम वासियों ने नर्मदा मंदिर परिसर में पंच पल्लव पौधों का रोपण किया ग्राम वासियों ने पौधारोपण के साथ पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प किया । ग्राम पंचायत के द्वारा यह दायित्व निभाने का संकल्प किया साधक संत दादा भाई के सानिध्य में पंच पल्लव को धरोहर निश्चित ही हरियाली के क्षेत्र में प्रकृति के संरक्षण के क्षेत्र में एक श्रेष्ठ कदम है। कार्यक्रम का संचालन दादाजी सेवक प्रदीप साहू ने किया आभार सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल दीक्षित ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *