भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार, संस्कार एकेडमी आगर में प्रशिक्षण आयोजित
प्रदीप साहू, भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में सर्फ स्मार्ट 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्कार एकेडमी आगर में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य: समूह के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाएं और इस बात पर विचार करें कि वे इंटरनेट का उपयोग कैसे करते हैं और वे अपने ज्ञान और समझ को कहां गहरा करना है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा द्वारा की गई तथा प्रशिक्षण स्काउट मास्टर सह नवाचारी शिक्षक भेरुलाल ओसारा द्वारा ऑनलाइन
गतिविधियाँ आरंभ करना
खोजें…इंटरनेट चमत्कार
जुड़ें…सकारात्मक रूप से ऑनलाइन
ऑनलाइन जोखिमों से स्वयं को सुरक्षित रखें
सम्मान…आपके डिजिटल अधिकार और पदचिह्न
कल्पना कीजिए… एक बेहतर इंटरनेट पर प्रकाश डाला गया इस कार्यशाला में इंटरनेट सुरक्षा से तात्पर्य ऐसी सुरक्षा से है जो इंटरनेट, वेब ब्राउज़र, वेब ऐप, वेबसाइट और नेटवर्क से जुड़े रहने के दौरान सिस्टम और कर्मचारियों और अन्य उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन की गई है। इंटरनेट सुरक्षा समाधान उपयोगकर्ताओं और कॉर्पोरेट संपत्तियों को साइबर सुरक्षा हमलों और खतरों से बचाते हैं।साथ ही साइबर अपराध को साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों की विशाल श्रृंखला के अंतर्गत माना जाता है। इनमें हैकिंग, फ़िशिंग, पहचान की चोरी , रैनसमवेयर और मैलवेयर हमले, कई अन्य शामिल हैं और इनसे केसे हम कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सके इससे महत्वपूर्ण जानकारी बच्चो को प्रदान की गई प्रशिक्षण में 251 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान संस्था का स्टाफ ,आपदा प्रबंधन कमांडर कविता मैम अपनी टीम के साथ उपस्थित रही तथा प्रशिक्षण का आयोजन में जिला संगठन आयुक्त अनुभूति सिंह विशेष सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर गाइड कैप्टन अंगुर बाला खामोरा,रोवर लीडर मांगीलाल भील उपस्थित रहे।