Amarwara News: मुख्यमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
प्रदीप साहू, Amarwara News: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री कमलेश प्रताप शाह के विजयी होने पर प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी, श्री राजेन्द्र शुक्ल जी की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मिठाई खिलाकर एवं पटाखा फोड़कर जीत की बधाई दीं।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन जी, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी जी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा जी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल जी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपचुनाव में विजय श्री मिलने पर शाह को मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं साथियों ने भी जीत की बधाई दी।