ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Ajnas News: अजनास में जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली की टीम द्वारा जल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया।

प्रदीप साहू, Ajnas News: सांसद आदर्श ग्राम पंचायत अजनास में जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली की टीम द्वारा जल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात सरपंच श्रीमती सुनीता धनगर की उपस्थिति में जल एवं स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह के सदस्य व ग्रामीणजन, जनप्रीतिनिधि गणों के साथ बैठक कर जल कर,स्वच्छ्ता कर, भवन कर सहित अन्य कर सभी परिवार दे इसमे पंचायत का सहयोग सभी को करना है ताकि हमारी पंचायत एक आदर्श पंचायत के रूप में हमेशा बनी रहे इस प्रकार की चर्चा सभी से की गई।

Ajnas News

ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ्ता ,पेयजल व्यवस्था ओर कार्यालयीन व्यवस्था को देखने के बाद दिल्ली की टीम द्वारा ग्राम पंचायत की पूरी टीम की तारीफ की गई।
Ajnas News

बैठक एवं भ्रमण में उपस्थित सरपंच श्रीमती सुनीता धनगर,सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश धनगर ,नगर अध्यक्ष भरत राठौर, ,मोहनसिंह दरबार,ललित ललित जायसवाल,मनोहर पंच, महेंद्र,गुर्जर,अभिषेक डाबी,आरिफ खां, अकरम खां, सचिव विजय माली, सहायक सचिव दिशांक जैन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button