Ajnas News: अजनास में जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली की टीम द्वारा जल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया।
प्रदीप साहू, Ajnas News: सांसद आदर्श ग्राम पंचायत अजनास में जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली की टीम द्वारा जल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात सरपंच श्रीमती सुनीता धनगर की उपस्थिति में जल एवं स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह के सदस्य व ग्रामीणजन, जनप्रीतिनिधि गणों के साथ बैठक कर जल कर,स्वच्छ्ता कर, भवन कर सहित अन्य कर सभी परिवार दे इसमे पंचायत का सहयोग सभी को करना है ताकि हमारी पंचायत एक आदर्श पंचायत के रूप में हमेशा बनी रहे इस प्रकार की चर्चा सभी से की गई।
ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ्ता ,पेयजल व्यवस्था ओर कार्यालयीन व्यवस्था को देखने के बाद दिल्ली की टीम द्वारा ग्राम पंचायत की पूरी टीम की तारीफ की गई।
बैठक एवं भ्रमण में उपस्थित सरपंच श्रीमती सुनीता धनगर,सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश धनगर ,नगर अध्यक्ष भरत राठौर, ,मोहनसिंह दरबार,ललित ललित जायसवाल,मनोहर पंच, महेंद्र,गुर्जर,अभिषेक डाबी,आरिफ खां, अकरम खां, सचिव विजय माली, सहायक सचिव दिशांक जैन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।