Breaking
17 Jul 2025, Thu

Agar Malwa: संस्कार अकादमी माली खेड़ी रोड़ पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया

कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से किया

प्रदीप साहू, Agar Malwa: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ आगर मालवा की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर श्री आर जी शर्मा के आदेश अनुसार श्री संस्कार अकादमी माली खेड़ी रोड़ पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Agar Malwa

जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण के दौरान आपदाओं के प्रकार, उससे निपटने के उपाय, लाइफ जैकेट के उपयोग, फायर फाइटर, डूबे हुए को बचाने, आदि आपदा प्रबंधन के तरीके सिखाए गए कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से किया गया, तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया अतिथियों का स्वागत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ उपाध्यक्ष एवं संचालक श्री पंकज अटल जी द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही स्काउट गाइड ने स्कार्फ से स्वागत किया।

इस अवसर पर अतिथि प्लाटून कमांडर श्रीमती कविता सोलंकी, जिला मुख्य आयुक्त श्री सत्यनारायण शर्मा, श्रीमती अनुभूति सिंह जिला संगठन आयुक्त गाइड ,श्री भेरुलालओसारा उपस्थित थे पुष्पा कान्वेंट स्कूल से श्रीमती अगुरबाला खमौरा, मांडल स्कूल से श्री भील सर स्काउट्स एवं गाइड्स के साथ उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन स्काउट द्वारा एवं श्रीमती रूचिका सोलंकी मैडम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *