मध्य प्रदेश
Agar Malwa: एक पौधा मां के नाम
प्रदीप साहू, Agar Malwa: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ आगर मालवा द्वारा मध्यप्रदेश शासन के आदेश पर एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत श्री संस्कार अकादमी माली खेड़ी रोड़ पर स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें श्री संस्कार अकादमी,मांडल स्कूल पुष्पा कान्वेंट स्कूल, के स्काउट्स एवं गाइड्स ने पौधा रोपण किया इस अवसर पर श्री पंकज अटल जी जिला संघ उपाध्यक्ष, श्री सत्यनारायण शर्मा जी जिला मुख्य आयुक्त, श्रीमती अनुभूति सिंह जिला संगठन आयुक्त गाइड, श्रीमती अगुरबाला खमौरा, श्री भील सर श्री भेरुलालओसारा, श्रीमती रुचिका सोलंकी संस्था प्रधान उपस्थित थे।