खातेगांव में महाराज अग्रसेन एवं माता लक्ष्मी का भव्य मंदिर व मैरिज गार्डन और धर्मशाला भी बनेगी: संजय अग्रवाल
अग्रसेन जयंती पर खातेगांव में ऐतिहासिक शोभायात्रा एवं चल समारोह निकाला
प्रदीप साहू, खातेगांव: अग्रवाल समाज खातेगांव द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव का 5148 व जन्म जयंती महोत्सव पूर्ण श्रद्धा भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया । अग्रवाल समाज खातेगांव के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल पानीगांव वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि खातेगांव नगर की परंपरा अनुसार महाराज अग्रसेन जी के 5148 में जन्म जयंती कार्यक्रम के अवसर पर खातेगांव नगर में विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में उपस्थित अग्रवाल समाज के बंधुओ के द्वारा अग्रसेन चौराहा खातेगांव में शोभा यात्रा चल समारोह के दौरान महा आरती की गई।
शोभा यात्रा एवं चल समारोह का मुख्य आकर्षण इस वर्ष विभिन्न प्रकार की जीवंत झांकियां नगर वासियों का मनमोहन रही थी । वीर हनुमान जी महाराज माता कालका एवं कृष्ण राधा का नृत्य आकर्षण का केंद्र था। महाराज अग्रसेन जी की शाही सवारी की झांकी भक्त श्रद्धालुओं का मान मोह रही थी। अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती चंदन नरेंद्र बंसल, अग्रसेन युवा मंडल अध्यक्ष विनायक गर्ग ने बताया कि अग्रवाल भवन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। चल समारोह का समापन अग्रवाल भवन पर महा आरती महाप्रसाद के साथ हुआ। अग्रवाल समाज के द्वारा निकल गए ऐतिहासिक चल समारोह का विधायक आशीष शर्मा सहित नगर परिषद एवं विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर शाल श्रीफल साफा बांधकर समाज जनों को सम्मानित किया।
महिला मंडल के द्वारा शानदार गरबे की प्रस्तुति दी गई। युवतियां प्रसिद्ध भजनों पर नृत्य करते हुए चल रही थी। युवा मंडली विशेष ढोल ताशे पर नृत्य कर रहे थे समाज के वरिष्ठ जन चल समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।नगर के मुख्य मार्ग जय अग्रसेन जय अग्रसेन महाराज के जयकारे से गूंज रहे थे शोभायात्रा के स्वागत में उमड़ा आस्था का जन सैलाब। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि यदि समाज जनों का इसी प्रकार सहयोग रहा तो शीघ्र ही खातेगांव में महाराज अग्रसेन एवं माता लक्ष्मी का भव्य मंदिर मैरिज गार्डन और धर्मशाला भी बनेगी।
महाराज अग्रसेन जी के चल समारोह शोभायात्रा में नेमावर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल , विजय गर्ग, सतीश मित्तल, सुनील अग्रवाल, गोपाल मंगल, दीपक मंगल, कमल जिंदल, छोटू अग्रवाल, पवन मंगल, विजय बंसल, विनोद अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, सिंटू अग्रवाल, विक्की गर्ग, रवि मंगल हरणगांव, पवन मित्तल, नीरज गर्ग, सहित बड़ी संख्या में समाजजन, महिला मंडल, युवा मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।