स्वर्गीय दयाशंकरजी यादव परिचय के मोहताज नहीं हैं
प्रदीप साहू, खातेगांव: खातेगांव नगर की एक ऐसी शख्सियत जिसने अपने जीवन काल में करीब दो दशक पूर्व तक अपनी सक्रिय राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेल गतिविधियों से लोगों के मन में गहरी पैठ बनाई उनकी 21 वीं पुण्यतिथि पर नगर के सामाजिक और राजनीतिक जनों ने उन्हें याद किया। शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 2 चुना भट्टी पर पहुंचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर बच्चों को स्कूल बैग बालपोथी एवं पेंसिल किट का वितरण किया गया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, गोलू,पिंटू यादव के पिता, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव के ससुर स्व. दयाशंकर यादव जो कि मंजू नाना के नाम से विख्यात हैं। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कहा कि मंजू नाना के परिजनों ने उनकी स्मृति को आज भी जिंदा रखे हुए हैं ।पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है। भगवान उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए उनके परिजनों को शक्ति दे समर्थ दे मजबूती दे ताकि उनकी स्मृति को इसी तरह हम सजोके के रख सके, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि पिता पूजनीय है पिता बंदनीय है पिता जीवन है पिता संस्कार है।
उनके बताए उच्च आदर्शो को आत्म साद करते हुए जन सेवा में लगे यही उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिस सरलता सहजता के साथ उन्होने पूरे क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया है उनके बताए हुए मार्ग पर आत्म साद करते हैं उनके परिजन सुनील यादव गोलू पिंटू सरलता से सहजता और सादगी के साथ जन सेवा के मार्ग पर चल रहे हैं। उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रख स्व. दयाशंकर यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्व. दयाशंकर यादव, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल पूर्व जनपद अध्यक्ष ओम पटेल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिदिन नरेंद्र चौधरी नगर परिषद उपाध्यक्ष दिनेश रावडीया नगर परिषद सीएमओ निखिलेश चिंतामन् जनपद उपाध्यक्ष मनीष पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बिश्नोई जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेवाराम धनवारे राजवीर कुड़िया सौरभ मालिया पप्पू रतूंगवाल विनोद चावड़ा प्रमोद बोहरे राकेश टाटा राकेश इनानिया लक्ष्मी नारायण बाता रोहित बंडावाला राजकुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष नारायण पटेल मोहन बिलोदा अजय बिश्नोई नितिन बिश्नोई केलास सोलंकी मुकेश नाइक श्रीनिवास पवार गोलू दुबे राजेश दीक्षित संजय अग्रवाल योगेश अग्रवाल नरेंद्र राजावत मनोज गुर्जर नीलेश धारवा किशोर दुबे विष्णु यादव महेश भिचर राजू भिचर बलराम यादव अमित यादव मगन मंदसौर अमृत मेहदिया गब्बर यादव अनवर पठान साहिद शाह मुकेश शर्मा हेमंत छिपा अकरम आदि उपस्थित थे।