Breaking
7 Sep 2025, Sun

Khategaon News: शाला प्रबंधन समिति के कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न

Khategaon News: Review meeting of the work of the school management committee concluded

प्रदीप साहू, Khategaon News: जनपद पंचायत खातेगांव के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिवों की जन शिक्षा केंद्र वार बैठक कर शिक्षा अधिकार कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा ब्लाक शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल एवं जिला शिक्षा समिति सदस्य श्रीमती प्रीति रोहित बंडावाला द्वारा की जा रही है।

Khategaon News

जन शिक्षा केंद्र इकलेरा एवं जन शिक्षा केंद्र संदलपुर में बैठक संपन्न हो चुकी है। अभी 7 जन शिक्षा केंद्र शेष है। अभी दो जन शिक्षा केंद्र के 52 विद्यालयों की समीक्षा हो चुकी है। जिसके अंतर्गत पाया गया कि विद्यालय की भौतिक संरचना, शाला प्रबंधन समिति गठन एवं संचालन,स्थानीय प्राधिकार की आर टी ई में भूमिका चिंता जनक है।

29 अगस्त को नवीन शाला प्रबंधन समिति का गठन पुनः होना है जिसके लिए बैठक में ब्लाक एवं जिला शिक्षा समिति पदाधिकारियों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुश्री सिमरन सूर्यवंशी एवं बी आर सी सी कैलाश सिंह ठाकुर को निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने एवं शिक्षा अधिकार कानून का पूर्ण पालन करते हुए शाला प्रबंधन समिति से शाला विकास योजना निर्माण विधिवत कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *