शासकीय हाई स्कूल संदलपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

प्रदीप साहू, Khategaon News: कानून की जानकारी आज के इस समय में हर व्यक्ति को होना चाहिए छात्र-छात्राएं कानून की हर छोटी-मोटी जानकारी से अवगत रहे, कानून की नजर में सभी एक समान है, कानून अमीर और गरीब सभी के लिए एक समान होता है। कानून की जानकारी इसलिए आवश्यक है कि हमें यह याद रहे की कौन सा कार्य हमारे कर्तव्य और दायित्व के अंतर्गत आता है और कौन सा कार्य अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए कानून की जानकारी होना नितांत आवश्यक है । इसी उद्देश्य को लेकर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव के द्वारा शासकीय हाई स्कूल संदलपुर में आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपर जिला सत्र न्यायाधीश सीता कन्नोजे ने उक्त विचारों से अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं को कानून की बिंदुवार जानकारियां दी कौन सा कार्य अपराध है जिसमें कितने वर्ष की सजा होती है ऐसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से कानून की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट राष्ट्रीय प्रभारी नशा मुक्ति अभियान के मोहनलाल गुर्जर ने भी छात्र-छात्राओं को शिविर में संबोधित करते हुए बताया कि नशा जीवन का नाश करता है जीवन में व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए। नशे की लत से जीवन बर्बाद हो जाता है।
हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करें समय पर उठकर शिक्षा अध्ययन करें अनुशासन का पालन करें और अपने लक्ष्य का निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़े। शिविर में पहुंचे अतिथियों का हायर सेकंडरी स्कूल संदलपुर के प्राचार्य राजेंद्र सोनी शैलेश परनामी , आलोक तिवारी , आयुष कुंडल कृष्णा पंवार, एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बोध रोपण किया गया।