Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon News: वृक्ष गंगा अभियान- वर्मा परिवार द्वारा अजनास में 10 पौधों का रोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

Khategaon News: Vriksha Ganga Abhiyan- Verma family planted 10 saplings in Ajanas, pledged to protect them

प्रदीप साहू, Khategaon News: गायत्री परिवार खातेगांव के तत्वावधान में वृक्ष गंगा अभियान अंतर्गत 18 अगस्त को सरकारी अस्पताल अजनास परिसर में भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी निष्ठा रखने वाले गायत्री परिवार के वरिष्ठ संरक्षक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक शिवप्रसादजी वर्मा तथा उनके पुत्र पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा ने अपने परिजनों की पावन स्मृति में 10 पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। पौधों को सुरक्षित रखने हेतु ट्री गार्ड एवं नाम पट्टिका भी स्थापित की गई। यह पौधरोपण विभिन्न दिवंगत परिजनों की स्मृतियों को समर्पित रहा।

Khategaon News

शिवप्रसादजी वर्मा ने अपने पूज्य पिता गोपालजी वर्मा की स्मृति में वृक्षारोपण किया। शैलेन्द्र वर्मा एवं अविनाश वर्मा ने अपनी माताजी श्रीमती कमलाबाई वर्मा को नमन करते हुए पौधे रोपे। शैलेन्द्र वर्मा ने अपने भानजे विनीत (भैय्यू) 12 वर्ष पुत्र सुरेश पचलानिया सारंगपुर एवं भानजी खुशी 8 वर्ष पुत्री राजेश वर्मा अजनास की स्मृति में पौधरोपण किया, जो 1 जून 2014 को महाकाल मंदिर में एक दर्दनाक पेड़ दुर्घटना में असमय दिवंगत हो गए थे वहीं श्रीमती निशा वर्मा (पत्नी शैलेन्द्र वर्मा) ने अपने पूज्य पिता भागीरथ चौहान एवं माताजी श्रीमती लक्ष्मीबाई चौहान इंदौर की स्मृति में पौधे रोपे।

कार्यक्रम में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिवप्रसादजी वर्मा ने कहा—

जैसे भगवान शंकर ने समुद्र मंथन के समय विषपान कर अमृत प्रदान किया उसी प्रकार वृक्ष भी कार्बन डाई ऑक्साइड रूपी विष को सोखकर हम सभी को प्राणवायु (ऑक्सीजन) का अमृत देते हैं। वृक्ष वास्तव में धरती पर जीवन के संरक्षक हैं। इस अवसर पर गायत्री परिवार खातेगांव के राजेंद्र व्यास ने समाज से प्रेरक अपील करते हुए कहा कि जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ अथवा अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि जैसे पावन अवसरों पर पौधरोपण करके हम पर्यावरण संरक्षण में सच्चा योगदान दे सकते हैं। वृक्ष ही हमारे आने वाले कल की सबसे बड़ी पूंजी हैं।

कार्यक्रम में जयनारायण यादव, शिवनारायण मालिया, नर्मदाप्रसाद सराठे, नारायण उपाध्याय, भरत उज्जैनिया, ओमप्रकाश वर्मा, राकेश वर्मा (अजनास), परिव्राजक रविशंकरजी, डॉ. रंजीत पिपलोदे, सुमेर सिंह राठौर, लालसिंह अखंडी, श्रीमती सविता वर्मा, मगन मंसौरे, राजेन्द्र वर्मा सहित वर्मा परिवार के सदस्यगण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस पौधरोपण कार्यक्रम ने न केवल दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वस्थ पर्यावरण का संकल्प भी बोया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *