Breaking
12 Jul 2025, Sat

Bhopal: माँ नर्मदा कलश यात्रा नेपाल

Bhopal: Mother Narmada Kalash Yatra Nepal

श्री रामधुनी बाबा बनखण्डी मन्दिर गुठी प्रांगण, इनरुवा, सुनसरी, कोशी प्रदेश, नेपाल

Bhopal

प्रदीप साहू, Bhopal: विश्व के 108 देशों में संचालित माँ नर्मदा देवी कलश यात्रा के अंतर्गत नेपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम श्री रामधुनी बाबा बनखण्डी मन्दिर गुठी प्रांगण इनरुवा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मध्यप्रदेश शासन तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मा. श्री रविकरण साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Bhopal

कार्यक्रम में नेपाल के संघीय सांसद मा. शंकर भण्डारी, मा. किरण कुमार साह, कोशी प्रदेश के कानून मंत्री रेवती रमण भण्डारी, कोशी प्रदेश के अन्य विधायकगण, वरिष्ठ समाजसेवी अशर्फी साह (पर्सा), धर्मगुरु कमल पौडेल, महागुरु शिव शक्ति बाबा, भारत नरेंद्र मोदी विचार मंच से सूरज ब्रह्मे, बिहार नरेंद्र मोदी विचार मंच से रिया साहू सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदेश्वर चौधरी जी द्वारा तथा संचालन श्रद्धेय आचार्य युवराज जी के संयोजन में किया गया।

सभी अतिथियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आध्यात्मिक एकता, सांस्कृतिक समरसता एवं जनभागीदारी का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक सफलता के रूप में रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *