Breaking
18 Jul 2025, Fri

Khategaon Ki News: अरिहन्त कॉन्वेंट स्कूल के छात्र लक्ष्य जैन ने रचा नया कीर्तिमान

Khategaon Ki News: Lakshya Jain, a student of Arihant Convent School, created a new record

प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: “मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया : 50508 विद्यार्थियों को पीछे छोड़ हासिल किया अपना लक्ष्य” अरिहन्त कंवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थी लक्ष्य पिता मनोज जैन ने आल इंडिंया सैनिक स्कूल लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उन्होंने चयन की मेरिट लिस्ट में स्थान अर्जित किया। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अरिहंत कॉन्वेंट स्कूल से सैनिक स्कूल तक – लक्ष्य जैन ने साबित कर दिया है कि जब आप विश्वास करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और मूल्यों पर अडिग रहते हैं तो सपने सच होते हैं। उन्होंने सपने देखे, उन्होंने विश्वास किया और उन्होंने हासिल किया – हम सभी के लिए एक सच्ची प्रेरणा। संचालक श्री पी सी जैन, प्राचार्य श्री सुदीप जैन एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने लक्ष्य जैन की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी एवं आशीर्वाद देकर मातृभूमि की सेवा की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *