नर्मदा तटों पर बट वृक्ष वृक्षारोपण स्थलों का संस्थान के सदस्यों के साथ होगा अवलोकन
खातेगांव से प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: दादाजी परहितसेवा सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर श्री अनंत नारायण जी का नर्मदा तटों पर एवं खातेगांव आगमन 24 मई को। प्रदेश अध्यक्ष अनंत नारायण दादा जी धूनीवाला दरबार शामला हिल्स भोपाल श्री दादा जी की प्रकट स्थली सिर श्री सिंदूक तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर से उज्जैन खंडवा जहां नर्मदा के किनारे श्री दादाजी यात्रा के दौरान भ्रमण किए थे, उन उन स्थानों में 26 मई वट सावित्री अमावस्या से क्रमशः प्रत्येक अमावस्या पर पंच पल्लव आम, अवाला, पीपल, गूलर बट वृक्ष का रोपण किया जाएगा।
दादाजी धूनी वाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत दादा भाई की आज्ञा अनुसार यह वृक्षारोपण का कार्य संस्थान करेगा नर्मदा तट पर इस दिव्य कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष अनंत नारायण खातेगांव आगमन हो रहा है दादाजी परहित सेवा संस्थान के सदस्यों के साथ भ्रमण होगा खातेगांव में उनके प्रथम आगमन पर संस्थान के द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा 24 मई दोपहर 12: बजे पंचवटी कॉलोनी में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए दादाजी पर हित सेवा संस्थान के किशोर दुबे, रवि शर्मा कैलाश माली ने समस्त दादाजी सेवा संस्थान के सदस्यों से अपील की है कि समय पर पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। नागरिक अभिनंदन के पश्चात संस्थान के सदस्यों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी नर्मदा तट पर पहुंचेंगे गत दिनों हुई बैठक के संबंध में सदस्यों के साथ चर्चा पर चर्चा करेंगे और विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला में होने वाले आयोजनों की समीक्षा करेंगे।