Breaking
11 Jul 2025, Fri

Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन।

5 कुंटल फलियारी खिचड़ी की महाप्रसादी, विशाल भजन संध्या, ऐतिहासिक शोभायात्रा

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव नगर में मन की मुरादे पूरी करने वाले सारे का सहारा बाबा खाटू श्याम के दरबार में स्थापना दिवस पर बाबा खाटू श्याम के दरबार में विभिन्न आयोजन होंगे। बाबा खाटू श्याम समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा खाटू की प्राण प्रतिष्ठा के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 1 दिसंबर दोपहर 3 बजे से नगर के पुलिस थाना स्थित दुर्गा मंदिर से विशाल शोभायात्रा एवं बाबा खाटू श्याम के सूरजगढ़ के साथ बाबा श्याम का खजाना लुटाया जाएगा।

Khategaon News

धूमधाम से बाबा श्याम के निशान को लेकर भक्त श्रद्धालु इस अनुष्ठान में शामिल होंगे ।खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो से इस वर्ष स्थापना दिवस पर निकलने वाले ऐतिहासिक समारोह की तैयारी प्रारंभ की गई है आयोजन समिति के द्वारा सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है 1 दिसंबर को दोपहर 3: बजे से दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत होगी, इस वर्ष शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री कृष्ण राधा की जीवंत झांकी एवं वृंदावन के गीतों पर अलौकिक नृत्य के साथ ही बाहुबली हनुमान जी की जीवंत झांकी भी भक्त श्रद्धालुओं के लिए मनमोहन रहेगी इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों की श्रेष्ठ झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी, डीजे ढोल बैंड बाजों के घोड़े, बग्गी, अखाड़े, साथ बाबा का जयकारा करते हुए श्याम प्रेमी सड़कों पर दिखाई देंगे। शाम को बाबा की आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण होगा।

2 दिसंबर को अल सुबह से ही बाबा के दरबार में अनेक अनुष्ठान होंगे श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति आस्था का केंद्र खातेगांव नगर के बाबा खाटू श्याम के परिसर में 2 दिसंबर को रात्रि 8: बजे से बाबा श्याम की प्रसिद्ध भजन गायिका पूजा प्रजापति ब्यावरा एवं प्रसिद्ध भजन गायक शुभम राणा इंदौर म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा बाबा के श्रेष्ठ भजनों की अलौकिक प्रस्तुतियां दी जाएगी,बाबा का अलौकिक श्रृंगार होगा, इत्र वर्षा होगी, बाबा के दरबार में विशाल भजन संध्या 56 भोग के साथ 5 कुंतल फलियारी खिचड़ी महा महाप्रसाद के आयोजन में दूर-दूर से भक्त श्रद्धालु पहुंचेंगे। बाबा खाटू श्याम के दरबार में शानदार सप्तरंगी आकाशी आतिशबाजी भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *