Khategaon News: श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन, नगर वासियों में छाया हर्षोल्लास, नगर व क्षेत्र को मिल रही अनुपम सौगात

Khategaon News: Bhumi Pujan of Shri Shri Radha Brij Sundar ISKCON temple, joy among the city residents, the city and the region are getting a unique gift

प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के खातेगांव में जिले के पहले श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर की नीव विधिविधान से रखी गई ।नगर के कन्नोद रोड़ पर बन रही जानकी जग्गन्नाथ धाम कॉलोनी में यह इस्कॉन मंदिर बनाया जा रहा हैं। इस्कॉन ट्रस्ट को मंदिर बनाने के लिए नगर के ही रहने वाले उमेश जग्गन्नाथ यादव और गणेश कचरू लाल यादव के द्वारा लगभग आधा एकड़ ज़मीन दान में दी।  Also Read: Khategaon News: विधिक सहायता एवं वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

Khategaon News

4 नवंबर सोमवार के दिन यहां इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन किया गया। देवास जिले में बनने वाले पहले इस्कॉन मंदिर को लेकर क्षेत्रीय लोगों में हर्षोल्लास का माहोल हैं। बता दे की भूमिपूजन के पूर्व इस्कॉन के प्रभुजीयों के द्वारा नगर में फेरी निकालकर भगवदगीता भी बाँटी गई। वही सोमवार को हुए भूमिपूजन में मंदिर के कलश की स्थापना की गई साथ ही हवन पूजन कर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया। वही इस भूमिपूजन में क्षेत्रीय जनता के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा भी पहुंचे।

इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा की यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात हैं की नगर खातेगांव में श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर बन रहा हैं। इस्कॉन मंदिर बनने से नगर का माहौल भक्तिमय होगा, इसके साथ ही विधायक शर्मा ने कहा की इस्कॉन ट्रस्ट के द्वारा हिन्दू धर्म को जोड़कर रखने का कार्य किया जाता हैं, जो की प्रशंसनीय हैं।

Leave a Comment