Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon: गौशाला में मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत 101 पौधे लगाए

Khategaon: 101 plants were planted in the cowshed under the campaign 'One Plant in the Name of Mother'

ग्राम पंचायत वरछा बुजुर्ग में हुआ आयोजन

प्रदीप साहू, Khategaon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मोहन यादव क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बरछा बुजुर्ग गौशाला परिसर मे ग्रामवासीयो ,ग्राम पंचायत के सदस्य एंव गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण द्वारा 101 पौधो का रोपण किया गया।

Khategaon

उक्त कार्यक्रम मे सरपंच श्रीमती सुनिता गोपाल, गौशाला प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष जगदीश पटेल ,अनिल व्यास बिजेश विश्नोई ,योगेश विश्नोई , जन अभियान परिषद प्रमुख हीरालाल गहलोत , गणेश , गोपाल, अजयपाल विश्वकर्मा, सचिव राजेश दुबे सहा.सचिव राजेश विश्नोई के द्वारा पौधारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *