Breaking
9 Sep 2025, Tue

Dewas: देवास जिले में पशु पालन विभाग द्वारा मुख्‍य मार्गो पर की जा रही है गौ पेट्रोलिंग

Dewas: Cow patrolling is being done on the main roads by the Animal Husbandry Department in Dewas district

गौवंश को सड़को पर खुला छोडने पशु मालिकों पर होगी कार्यवाही

प्रदीप साहू, Dewas: उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग देवास डॉ सी.एस. चौहान ने बताया कि देवास जिले में मुख्य मार्गों (राष्ट्रीय/राज्य मार्ग) पर गौवंश विचरण की रोकथाम एवं दुर्घटना से बचाव के लिए पेट्रोलिंग वाहन द्वारा ए.बी. रोड उज्जैन एवं भोपाल रोड़ के 40 से 50 किलोमीटर पर गौ पेट्रोलिंग की कार्यवाही सतत् रूप से की जा रही है। आकस्मिक आवश्‍यकता के‍ लिए भौंरासा टोल प्लाजा तथा शंकरगढ़ टोल प्लाजा पर चलित पशु चिकित्सालय वाहन (हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1962) भी तैनात किये गये है।

ये भी पढ़े- Khategaon: ‘छात्र संगोष्ठी’ कार्यक्रम एमराल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित

देवास जिले के पशु पालक अपने गौवंश को सड़कों पर खुला न छोड़े

उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग देवास डॉ सी.एस. चौहान ने देवास जिले के पशु पालकों से अपील करते हुए कहा कि पशु स्वामी अपने गौवंश को सड़कों पर खुला न छोडे़। मुख्य मार्गों पर वाहनो की आवाजाही प्रभावित होने के साथ-साथ पशुधन एवं जनहानीं भी हो सकती है। गौवंश को सड़को पर खुला छोडने पर पशुओं की जप्‍त पशु मालिकों पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *