Breaking
7 Sep 2025, Sun

Kannod News: कु. तनिष्का सहित अनेक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

Kannod News: Miss Tanishka and many other students were honored

प्रदीप साहू, Kannod News: शासकिय मॉडल स्कूल कन्नौद की छात्रा कु . तनिष्का विनोद भूतडा ने हायर सेकण्डरी (12 वी ) गणित विज्ञान संकाय मे 86प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिक्षा उत्तीर्ण की कन्नौद मे द्वितिय स्थान प्राप्त किया यहाँ शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्मालय मे मालवांचल यूनिर्वसीटी इंदौर द्वारा कुलसचिव श्री संजीव नारंग की अध्यक्षता तथा विधायक श्री आशीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा प्राचार्य श्री राम भरोस परमार के विशेष आतिथ्य मे प्रतिभा अभिनंदन समारोह मे अभिनंदन पत्र तथा मेडल भेंट कर अभिनंदन किया इस दौरान बडी संख्या मे अभिभावक विद्यार्थी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े- Khategaon News: प्रभु दयाल बरनेला पिछड़ावर्ग महापंचायत म.प्र. में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *