Breaking
9 Sep 2025, Tue

Khategaon Ki News: भीम सिंह गुर्जर खातेगांव को मिला प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व

Khategaon Ki News: Bhim Singh Gurjar Khategaon got the responsibility of state vice president.

Pradeep Sahu, Khategaon Ki News: भीम सिंह गुर्जर Khategaon जिला देवास मध्य प्रदेश को उनके सामाजिक और राजनीतिक कार्यों को देखते हुए पिछड़ा वर्ग महा पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा जी द्वारा भीम सिंह गुर्जर को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा जी ने कहा श्री भीम सिंह गुर्जर हमेशा सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में लगे रहते हैं गुर्जर समाज में देवसेना संस्था के राष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष की पद पर भी है और धार्मिक संगठनों में भी जुड़े हुए हैं उनके अनुभव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग महापंचायत उनसे आशा करता है कि वह अपने अनुभव के साथ पिछड़ा वर्ग महापंचायत को पिछड़े वर्ग के स्थान के लिए सहयोग करेंगे और निरंतर उसके उन्नति विकास के लिए कार्य करें ऐसी आशा के साथ उन्हें बधाई और शुभकामना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *