Breaking
6 Sep 2025, Sat

Harda Samachar : चुनावी पाठशाला व झंडा रैली के माध्यम से मतदान के लिये किया प्रेरित

Harda Samachar : लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 7 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत रविवार को खिरकिया तहसील के ग्राम पहटकला सहित अन्य ग्रामों में चुनावी पाठशाला व झंडा रैली के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिये जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत आमसागर, सोनतलाई, हनीफाबाद और ढोलगांव कला में भी झंडा रैली आयोजित कर ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *