Breaking
18 Jul 2025, Fri

Narmadapuram News : मतदान प्रतिशत बढ़ाने वार्डों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Narmadapuram News : मतदान प्रतिशत बढ़ाने वार्डों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैलीलोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले के नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा नगरीय क्षेत्र के विगत वर्ष कम मतदान प्रतिशत वाले वार्डों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शुक्रवार 12 अप्रैल को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ और बीएलओ ने नगर के वार्डों में जाकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम किए और रैली निकाली।

रैली में मतदाता जागरूकता बैनर, पोस्टर, तख्ती एवं प्रचार रथ भी शामिल रहा। रैली में मतदाता जागरूकता नारे भी लगाए गए एवं मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत नगर पालिका ने बैनर तैयार कराये हैं जिनमें मेरी शान, वोट का निशान, इटारसी करेगा वोट, बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, लोकतंत्र का मान करें, शत प्रतिशत मतदान करें जैसे कई स्लोगन लिखे हुए हैं। नगर पालिका परिषद और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने नगर के कई वार्डों में जाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *