Breaking
18 Jul 2025, Fri

हरदा – शाला प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का एडमिशन कराएं : कलेक्टर श्री सिंह

हरदा – शाला प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का एडमिशन कराएं : कलेक्टर श्री सिंहकलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये कि 6 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश अवश्य करायें। उन्होने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज 6 वर्ष आयु के बच्चों को चिन्हित कर उन सभी को स्कूल में पंजीबद्ध कराने के निर्देश दिये और कहा कि स्कूल जाने योग्य कोई भी बच्चा स्कूल में पंजीयन से न छूटे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया के अलावा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक भी मौजूद थे। उन्होने डीईओ व डीपीसी को अनुश्रवण समितियों तथा शाला प्रबन्धन समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के भी निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिये कहा। बैठक में उन्होने स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश वितरण, सायकिल वितरण, निःशुल्क पुस्तक वितरण व मध्यान्ह भोजन वितरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिये अब तक किये गये भुगतान की जानकारी भी ली और कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के लिये आरक्षित कोई भी सीट खाली न रहे। डीपीसी ने बैठक में बताया कि जिले के प्रायवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कुल 853 सीट निर्धारित थी, जिसके विरूद्ध कुल 547 आवेदन ही ऑनलाइन प्राप्त हुए है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने रिक्त सीटों को भरने के लिये सभी बीईओ व बीआरसी को व्यक्ति रूचि लेकर विशेष प्रयास करने के लिये कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल परिसर में अतिक्रमण के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होने स्कूल परिसर में खेल मैदान के लिये बीईओ व बीआरसी से कहा कि अपने क्षेत्र के जिला पंचायत व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सम्पर्क करें।

डीपीसी ने बैठक में बताया कि जिले के 60 माध्यमिक शालाओं में बच्चों के लिये फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 48 शालाओं में पुस्तकालयों के लिये फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कक्षा 8 से 9 वी में जाने वाले विद्यार्थियों में से कितने विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है, उन्हें चिन्हित कर उनका हाई स्कूल में प्रवेश करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बीआरसी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होने कहा कि जिन बच्चों की समग्र आईडी नहीं बनी है, उनके लिये जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व एसडीएम से समन्वय बनाकर समग्र आईडी बनवाई जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *