Breaking
18 Jul 2025, Fri

Bhopal News: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।

Bhopal News: Monthly meeting of Seva Bharti Mahavir Mandal Bhopal concluded.

Bhopal News: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक दिनांक 11/02/2024 रविवार दोपहर 12 बजे आयोजित हुई।

बैठक में महानगर सह सचिव डा राम रघुवंशी, महानगर सद्स्य महावीर मंडल प्रभारी मनोज सोनी, महावीर मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोकी अग्रवाल, सचिव सत्येंद्र साहू, श्री किशोर कुमार लहरपुरे उपाध्यक्ष, सद्स्य प्रदीप चौबे, प्रवेश तिवारी, अशोक यादव , सुमित जी,महावीर क्षेत्र संघ सेवा प्रमुख श्री योगधर पांडे,अंबेडकर नगर क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री कामता नाथ श्रीवास्तव, मुख्य निरीक्षिका श्री मति गायत्री साहू, श्री मति संध्या सोनी एवम पूर्ण कालिक शिभम आजाद की उपस्थिति रही।

बैठक का शुभारम्भ में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक में आगामी कार्य योजना की चर्चा में महावीर मंडल में कार्य विहीन बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई।14फरवरी को बसंत पंचमी पर्व सभी संस्कार केन्द्र में मनाएं जाने का निर्णय लिया गया। सेवा भारती द्वारा 20फरवरी से 5मार्च तक चलाए जाने वाले धन संग्रह के लिए चर्चा हुई। सभी का परिचय हुआ। एवम शीघ्र ही सभी बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *