प्रदीप साहू, खातेगांव: खातेगांव विधानसभा 173 के बरवाई खेड़ा के पास स्थित नेशनल हाइवे पर टोल नाके पर टोल टेक्स वसूली के विरोध में कांग्रेस परिवार ने प्रदर्श कर अपना विरोध दर्ज कराया जब तक रोड कंप्लीट नही तब तक टोल वसूली नही वा स्थानीय आस पास के गांवों को टोल मुक्त करने की मांग रखी। टोल टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि 8 सितंबर से टोल चालू किया जाएगा पहले इसकी तारीख 4 सितंबर थी लेकिन विरोध के बाद अब 8 सितंबर से शुरू होगा इंदौर हरदा मार्ग पर टोल टैक्स अधिकारियों ने कहा जो 6 किलोमीटर पर कार्य बाकी है उसका पैसा काट कर ले रहे हैं। कांग्रेसियों ने महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संगीता यादव के साथ पहुंचकर अपनी बात रखी और सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक सड़क का कार्य पूर्ण नहीं होगा तब तक हम टोल टैक्स की राशि नहीं देंगे।
आज कांग्रेस परिवार के लोगों ने भारत सड़क प्राधिकरण हरदा श्री मनीष कुमार मीना से संदलपुर फाटे पर एन एच 47 कहे या एन एच आई 59 ए कहे जाने वाले रोड पर मुलाकात कर एक पत्र देते हुवे अनुरोध किया कि अभी रोड पूरा बना नहीं एवं जितना बना हे उस पर भी बड़े बड़े गड्ढे हो गए है अतः अभी टोल वसूली स्थगित की जावे उन्होंने कहा कि आप मुझे लिखित में दे दे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दूंगा ,उसी चर्चा के आधार पर कांग्रेस परिवार के साथियों ने उन्हें दिया। कैलाश कुंडल,डॉ ओम पटेल , मनीष गुजर ,राजेश बिश्नोई ,सुनील यादव ,,नरेंद्र राजावत, राजवीर कुड़ियां,राजकुमार यादव ,रोहित पवार ,संदीप राल्या मुकेश मीणा एवं अन्य साथी मौजूद थे।